आज के इस आर्टिकल में मै आपको उन सभी topic की लिस्ट दे रहा जहाँ से Competitive Exams में राजनीति विषय से प्रश्न बनते है I अगर आप इन सभी Topics को अच्छे से तैयार कर लेते है तो आपका कोई भी प्रश्न नही छूटेगा और आपका राजनीति का स्कोर अच्छा बनेगा I इन विषयों से बाहर राजनीति का कोई भी Topic नही बनेगा I
भारतीय राजनीति का सिलेबस
- संविधान का निर्माण
- सवैधानिक विकास
- संविधान के स्त्रोत
- सविधान की प्रमुख अनुसूचिया,
- सविधान के भाग
- भारत का प्रथम अंतरिम मंत्रीमंडल
- सविधान निर्माण के प्रमुख समितिया
- अनुच्छेद
- प्रस्तावना
- नागरिकता (अनुच्छेद 5 से 11)
- मौलिक अधिकार (अनुच्छेद 12 से 35)
- राज्य के नीति निर्देशक सिंद्धांत ( अनुच्छेद 36 से 51 )
- मौलिक कर्तव्य ( अनुच्छेद 51 A)
- संसद ( लोकसभा और राज्यसभा)
- राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति
- प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री और मंत्रीपरिषद्
- राज्य विधानमंडल ( विधानसभा और विधानपरिषद्)
- लोकसभा अध्यक्ष, महान्यायवादी, CAG, CVC, अन्य)
- न्यायपालिका ( सर्वोच न्यायलय और उच्च न्यायालय)
- संसद की समितिया और आयोग
- निर्वाचन आयोग, राजनीतिक दल, चुनाव आयोग
- पंचायती राज और नगरपालिका
- भारत के राष्ट्रीय चिन्ह
- भारत की विदेशी नीति
- सुयक्त राष्ट्र संघ
यह भारतीय राजनीति विषय का पाठ्यक्रम हर प्रकार के एग्जाम के लिए सहायक है I जैसे की Police, Patwari, Forest Guard SSC GD, CRPF, BSF, CISF, JBT/B.Ed Entrance, TET, Commission, UPSC, PSC etc.
भारतीय राजनीति का सिलेबस
Political Syllabus / Political Syllabus for All Competitive Exam / Political Syllabus for All Govt Exam
Discover more from Bita Gyan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.