“पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ”
आज के समय में हम विकास की ओर तो बढ़ रहे है लेकिन हमारे पर्यावरण पर इस विकास के नकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे है जैसे की सर्दी में कम सर्दी और गर्मी में ज्यादा गर्मी I इस साल 2024 की गर्मी ने एक नया रिकॉर्ड बनाया है जैसे हिमाचल प्रदेश का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा, राजस्थान का तापमान 56 डिग्री से ज्यादा, दिल्ली का तापमान 52 डिग्री से ज्यादा रहा है I अगर हम लोगो को आगे आने वाले समय में इस गर्मी के प्रभाव से बचना है और हमे पर्यावरण को बचने के लिए कदम उठाने चाहिए I मै Om Guru अपने सभी हिमाचल वासिओं से निवेदन करता हूँ की आप हर साल विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर एक पेड़ ज़रूर लगायें I हिमाचल की आबादी लगभग 75 लाख है अगर 1 आदमी 1 पेड़ लगाये तो 75 लाख पेड़ लगेंगे जिससे की अगले 10 साल में 7.5 करोड़ पेड़ लगेंगे और तापमान में भारी गिरावट आएगी I और हमारे हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती बनी रहेगी I यहाँ पड़ने वाली बर्फ उसी तरह से पड़ेगी जिस प्रकार से आज से 2 – 4 वर्ष पहले पड़ती थी I आज का समय में हमारे पर्यावरण में बहुत ज्यादा प्रदुषण फ़ैल चुका है जिससे की हमे स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है I हमारी वायु , जल, मिट्टी सब दूषित हो चुका है, इसके बहुत सारे मुख्य कारण है जिसमे से मुख्य कारण है पर्यावरण के प्रति लगाव न होना, हमारे गाँव का शहरों की तरफ अग्रसर होना और गाँवों – गाँवों तक सड़क का पहुचना I हर गाँवों को सड़क पहुचने के बहुत सारे फायदे तो है लेकिन बहुत सारे नुक्सान भी है I सबसे बड़ा नुकसान है की जब सड़क गाँवों तक जा रही होती है तो बहुत सारे पेड़ पोधे नष्ट हो जाते है I पेड़ पोधे हमारे पर्यावरण को दूषित होने से बचाते है I
इस पर्यावरण दिवस पर हम सभी हिमाचल वासी अपने – अपने नाम का एक पेड़ लगायेंगे हर दिन उसकी देखभाल करेंगे ताकि आने वाले समय में हमारे पर्यावरण में को प्रदुषण से बचाया जा सके और अपने हिमाचल प्रदेश को Ever Green बना सके
धन्यवाद
Discover more from Bita Gyan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.