Hello Friends
हिमाचल प्रदेश में पटवारी की भर्ती को लेकर अभ्यर्थियो में बहुत उत्सुकता देखी जा रही है I लेकिन काफी सारे अभियार्थियो को ये नही पता होगा की अगर वो उस जॉब में लग गये तो क्या क्या काम करना पड़ेगा I आज के इस आर्टिकल में हम इसी विषय पर बात करने वाले है की …..
- पटवारी का प्रशासन में क्या स्थान होता है ?
- पटवारी को किन-किन नामो से जाना जाता है I
- पटवारी का क्या काम होता है ?
- पटवारी की सैलरी कितनी होती है ?
पटवारी का प्रशासन में क्या स्थान होता है ?
अगर बात की जाये की पटवारी का प्रशासन में क्या स्थान होता है तो पटवारी राज्य सरकार के राजस्व विभाग में ग्राम स्तर का सबसे बड़ा अधिकारी हैI लेकिन जिले में राजस्व विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी जिला मजिस्ट्रेट (डी.एम.) होता है I बाकि सभी पद क्रमानुसार उसके बाद ही होते है जैसे की जिला मजिस्ट्रेट (डी.एम.), उप जिला मजिस्ट्रेट (ए.डी.एम), उप मंडल मजिस्ट्रेट (एस.डी.एम), तहसीलदार , नायब तहसीलदार , कानून गो और सबसे बाद में पटवारी का पद होता है I
पटवारी को किन-किन नामो से जाना जाता है I
पटवारी को अलग अलग नामो से जाना जाता है जैसे की – Village Revenue Officer (V.R.O.), ग्राम राजस्व अधिकारी, लेखापाल, कानूनगो के नाम से भी जाना है I
पटवारी का काम क्या होता है:-
- पटवार Circle के अंदर आने वाले क्षेत्र की भूमि के Records की जानकारी रखना,
- लोगो के बीच भूमि सबंधी विवाद का निपटारा करना I
- विरासत की भूमि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हस्तांतरण करना I
- सबंधित क्षेत्र से भूमि का नक्शा व् भूमि का सीमांकन करना I
- भूमि से सबंधी खरीदारी और विक्री के दस्तावेजो को सुरक्षित रखना I
- राजस्व वसूल करना
- भूमि से प्राप्त आय का ब्यौरा रखना I
- कृषि योग्य भूमि व् उसमे उगाई जाने वाली फसलो का विवरण रखना I
- आपदाओ के दौरान हुआ भूमि व् फसल के नुक्सान का ब्यौरा रखना I
- उस क्षेत्र के लोगो की स्थायी व् अस्थायी प्रमाण पत्र की रिपोर्ट , जाति प्रमाण पत्र की रिपोर्ट , कृषि प्रमाण पत्र की रिपोर्ट , आय प्रमाण पत्र आदि की रिपोर्ट तहसील को देना I
पटवारी की सैलरी कितनी होती है ?
पटवारी को – 8500/ Month से लेकर 27679/ Month तक की सैलरी देती है I इसके अलावा सरकार इनको TA & DA आदि की सुविधा भी मुहयिया करवाती है I कुल मिलकर अगर बात की जाये तो लगभग 15000 से 35000 तक पटवारी की महीने की सैलरी होती है I
Post को पूरी पढने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद I
अगर इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे ताकि जो भी पटवारी की तैयारी कर रहा है उसकी कुछ मदद हो सके I
हिमाचल प्रदेश पटवारी एग्जाम की तैयारी केसे करे ?
पटवारी का Exam Pattern व् syllabus क्या है ?
पटवारी के लिए Qualification क्या है ?
Discover more from Bita Gyan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: Patwari-Bharti-2023