Google Gemini क्या है I

Google Gemini क्या है ? |

Google Gemini :  Google द्वारा बनाया गया Text into Image Creator AI Tool है| जिसका काम  मनुष्य के दिमाग द्वारा सोची गयी Image, Scenery या कोई Pic को बनाकर पेश करना है I Text into Image  का मतलब है की हम कोई भी scenery सोचते है और उसे google gemini पर सर्च करते है ये हमे वेसी ही पिक बनाकर देगा जैसे की हम अपनी पिक को शब्दों में search करेंगे I

 

1. “ एक पुरानी  कार के आस पास पक्षी उड़ रहे हो और कार सरसों के खेत में हो” तो हम Google Gemini में लिखेंगे “An Image with old car, flew some bird around the car and background with mustard field” तो ये AI tool Google Gemini हमे ऐसी ही इमेज बना कर दे देगा जैसे की ये इमेज है I

Goolge Bard Generated Image

2.  हम एक और Image सोचते है कि “create an image with the mountain and small see beech, people take the coffee in their boats.”

 

ये दोनों image google Gemini ने हमे बनाकर दी I लेकिन अभी इसमें एक कमी है की अगर हम हिंदी में कुछ search करें तो ये हमे result बनाकर नही देता |

Google Bard और  Gemini अब साथ में काम कर रहे है तो Google Bard को अब Google Gemini के नाम से  जाना जायेगा  I

 

 


Discover more from Bita Gyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.