बहुत से विद्यार्थियो के मन में ये सवाल होता है कि 10th के बाद क्या करे, जिससे भविष्य में कोई सरकारी नौकरी या कुछ अपना बिज़नस कर सकें I तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी कोर्स और सरकारी नौकरी के बारे में बता रहे है जो की आप 10th के बाद कर सकते है I
10th के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है ?
10th के बाद सबसे अधिक विद्यार्थी आगे की पढाई करते है जिसमे की सबसे अधिक विद्यार्थिओं द्वारा 12वीं करने कर चुनाव किया जाता है | 10th के बाद अधिकतर विद्यार्थी की यही Choice होती है की दसवीं के बाद आगे की पढाई स्कूल से ही करे I उन्हें बता दे की दसवीं के बाद 11th और 12th मै 4 स्ट्रीम्स होती है: आर्ट्स , नॉन–मेडिकल, मेडिकल, कॉमर्स |
- आर्ट्स: आर्ट्स दसवीं के बाद सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला विषय है I बहुत सारे विद्यार्थी आर्ट्स विषय पढ़ते है I आर्ट्स विषय से 12वीं पास हो जाने के बाद अध्यापक,पुलिस कांस्टेबल, पटवारी, IPS, IAS, सबसे अधिक चुना जाने वाला प्रोफेशन है I
- नॉन–मेडिकल: 10वीं पास होने के बाद जो विद्यार्थी इंजिनियर बनना चाहते है वो विद्यार्थी 11वीं कक्षा में नॉन-मेडिकल की पढाई करते है I नॉन-मेडिकल से 12वीं कक्षा पास होने के बाद इंजीनियरिंग की पढाई अलग अलग विषय से कर सकते है I
- मेडिकल: अगर आप डॉक्टर् बनना चाहते है तो 10th के बाद आपको 11वीं कक्षा में मेडिकल विषय को चुनना होगा I मेडिकल से 12वीं करने के बाद आप डॉक्टर बनने के लिए अलग अलग कोर्स कर सकते है जैसे की ( MBBS, BDS, B.Sc. Nursing etc.)
- कॉमर्स : अगर आप कॉमर्स विषय से पढाई करते हो तो आगे भविष्य में आप या चार्टर अकाउंटेंट बनेंगे या फिर आप एक बिज़नस मेन बनेंगे
I.T.I : 10th के बाद ITI करना बहुत ही फायदे मंद है अगर आप आईटीआई का चुनाव करते हो तो आप अलग अलग स्ट्रीम से ITI पास कर सकते है | ITI में भी बहुत सारे स्ट्रीम्स होते है जैसे की
- इलेक्ट्रिकल बिजली का काम / जॉब इलेक्टिकल वर्क
- इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल, टीवी& otherइलेक्ट्रॉनिक्स gedget रिपेयर
- पम्प-ओपरेटर मोटर्स और पम्प का कम
- मैकेनिकल गाडियों का काम
- कंप्यूटर आईटी सेक्टर वर्क,प्रोग्रामिंग
- ड्राफ्ट्समैन मैप्स, ड्राइंग रोड्स
पॉलिटेक्निक (POLYTECHNIC) पॉलिटेक्निक आप 10th के बाद भी कर सकते है I पॉलिटेक्निक में Admission लेने के लिए 10th के बाद PAT का टेस्ट देना अनिवार्य है तभी आपकी पोलिटेक्निक में Admission हो सकती है I पोलिटेक्निक मै भी बहुत सारी अलग अलग स्ट्रीम्स होती है जैसे की ITI में होती है I इसके लिए आप को PAT एग्जाम Clear करना होगा और यदि आपने 12th नॉन-मेडिकल से पास की है और आप Polytechnic में एडमिशन लेने की सोच रहे हो तो आपको LEET एग्जाम क्वालीफाई करना होगा तब आपको Direct 2nd Year में Admission मिल जाती है | POLYTECHNIC भी अलग अलग स्ट्रीम में होती है जैसे की आईटीआई होती है I अलग अलग स्टीम से POLYTECHNIC के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते है
- मैकेनिकल इंजिनियर JEE ,SDO
- कंप्यूटर इंजिनियर JEE ,SDO
- इलेक्ट्रिकल इंजिनियर JEE ,SDO
- ऑटोमोबाइल इंजिनियर JEE ,SDO
- सिविल इंजिनियर JEE ,SDO
- आर्किटेक्ट इंजिनियर JEE ,SDO
आज के इस आर्टिकल में आपको पता लग गया होगा की 10th के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है और उन कोर्स करने के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी कर सकते है I
अन्य कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है इसके बारे में जानने के लिए इन लिंक पर क्लिक करे |
विद्यार्थियो के लिए अन्य आर्टिकल
10th के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है ?
12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I
12 वीं के बाद कौन कौन से Diploma & Degree Course करे I
12th के बाद क्या करे – आगे की पढ़ाई, सरकारी नौकरी की तैयारी या अपना बिज़नस
सरकारी नौकरी की तैयारी केसे करे I
पटवारी का प्रशासन में क्या स्थान होता है ?
Discover more from Bita Gyan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.