आज के समय में हर कोई चाहता है की उसके पास एक अच्छी सी सरकारी नौकरी हो I लेकिन जिस हिसाब से Competition है तो सरकारी नौकरी पाना बेहद मुश्किल काम है I भारत में 140 करोड़ की जनसँख्या में से केवल 2 से 3% लोगो के पास ही सरकारी नौकरी है I ऐसे में सवाल उठता है की सरकारी नौकरी की तैयारी केसे करे व् कौन कौन सी सरकारी नौकरी आती है जिन पर राज्य सरकार व् केंद्र सरकार समय समय पर भर्ती करवाती है I इस आर्टिकल में हम आपको कुछ एक टिप्स दे रहे है जो की सरकारी नौकरी को पाने की आपकी इच्छा को पूरी कर सकते है I
आज के युवाओ के पास सरकारी नौकरी करने का सपना तो है लेकिन सरकारी नौकरी के लिए किस हिसाब से तैयारी करनी चाहिए इसके बारे में पता नही होता I जिसके लिए बार बार सरकारी नौकरी के फॉर्म भरता है और पेपर देता है जिससे की उसका चयन नही हो पाता I दरसअल होता ये है की कैंडिडेट पहले से तैयार नही होता किसी भी प्रकार की भर्ती के लिए I वो तैयारी तब करता है जब भर्ती आती है और वो ज्यादा से ज्यादा 3 महीने या 6 महीने की तैयारी करेगा I आज कल के विद्यार्थियो की तैयारी करने की तकनीक कुछ यूँ है I
मान के चलो मार्च में पुलिस की भर्ती है तो विद्यार्थी जनवरी से मार्च तक पढ़ेगा अगले 3 -4 महीने पुलिस की तैयारी करेगा I उसके बाद मान के चलो की जुलाई में भर्ती आती है पटवारी की तो वो अगले 3- 4 महीनो के लिए पटवारी की तैयारी करता है I दिसम्बर में भर्ती आती है किसी और सरकारी नौकरी की तो वो उसकी तैयारी करता है I इसका मतलब है की उसने एक साल में 4 प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारी की I लेकिन उसका एक भी जगह सिलेक्शन नही हो पता I ऐसा इसलिए क्योंकि किसी भी सरकारी एग्जाम की तैयारी के लिए आपको 3-4 महीने नही, कम से कम 2 साल तक एक ही लक्ष्य के साथ, एक ही Mind Setup के साथ तैयारी करनी पडती है I तब आप उस सरकारी नौकरी का एग्जाम देने के लिए तैयार होते हो जिस सरकारी नौकरी की आप तैयारी कर रहे हो I तब आपका सिलेक्शन होना आसान हो जाता है I आज के विद्यार्थियो को यही पता नही होता की 12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी की भर्ती आती है इसके विषय में भी विद्यार्थियो को पता नही होता I इस पर हम पहले ही आर्टिकल लिख चुके है I अगर आपने ये आर्टिकल नही पढ़ा है तो क्लिक करे I 12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I
अब बात आती है की कौन कौन से विषय की Knowledge होनी चाहिए या कौन कौन से विषय पढने चाहिए I तो वेसे तो आपका हर विषय बहुत अच्छे से तैयार होना चाहिए लेकिन फिर भी कुछ हद तक जो रणनीति Topper अपनाते है मै आपसे वो शेयर करता हूँ I
Toppers या जो सरकारी नौकरी करते है उनसे बात करने पर पता चला है की नौकरी पाना बेहद आसान है I उनका कहना है की सबसे पहले आपको पढ़ाई शुरू करने से पहले ये Decide करना पड़ेगा की आप कौन सी सरकारी नौकरी करना चाहते है, जैसे की पुलिस, फोरेस्ट गार्ड , पटवारी, अध्यापक, पंचायत सहायक, जे.ओ.ए (आई टी.), डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, कंडक्टर, सिक्यूरिटी गार्ड, Sub Inspector, आर्मी, नेवी, वायु सेना, दिल्ली पुलिस CRPF, BSF, ITBP, UPSC, SSC GD कांस्टेबल, CHSL, भारतीय रेलवे में RRB GROUP D. आरआरबी ग्रुप डी, SUPERVISER, MTS, असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आंगनवाडी कार्य करता, लोको पायलट , टाइपिस्ट, स्टोर कीपर, ड्राईवर, टूरिज्म आदि ये सभी सरकारी नौकरियां है I अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी शुरू कर रहे है तो ये सबसे पहले Decide कर ले की आपको उपरलिखित सरकारी नौकरी में किसकी तैयारी करनी है I उसके बाद कम से कम 2 साल तक सभी विषयों को पढना पड़ेगा I जिसके बारे में आगे लिखा है…………
सरकारी नौकरी के लिए कौन कौन से Subject पढ़ने चाहिए I
वेसे तो प्रतियोगी परीक्षाओ का पैटर्न 4 भागो में Divide होता है –
Hindi, English, Maths & GK.
लेकिन इसके Under बहुत सारे विषय पूछे जाते है जैसे की
गणित के साथ रीजनिंग,
General Knowledge के Under विज्ञान (भोतिक, रसायन, जीवविज्ञान), भूगोल (विश्व और भारत का भूगोल), इतिहास (प्राचीन, मध्यकालीन, आधुनिक इतहास ), राजनितिक शास्त्र (सवेधानिक, राजनैतिक), अर्थशास्त्र,मनोविज्ञान, Current Affairs, General Knowledge आदि I
ये सभी वो विषय है जिससे की आज कल प्रतियोगी परीक्षाओ में प्रश्न पूछे जाते है I
सबसे महत्वपूर्ण बात, क्या ये सारे विषय पढने चाहिए ?
क्या Toppers सारे विषय पढ़ते है ? इसका जवाब है हां I
मगर इसके अलावा भी रणनीति होती है और वो रणनीति है की आपको किन्ही 2 विषय में इतना perfect होना पड़ेगा की चाहे कही से भी प्रश्न बने आप उसका जवाब आसानी से दे सके I वो दो विषय कुछ भी हो सकते है I वो Depend करता है आपके Interest पर I की आप कौन से 2 विषय अच्छे से कर सकते हो I बाकी बात आती है 2 विषयों की जिसका की आपको थोडा बहुत ज्ञान होना आवश्यक है I यहाँ प्रश्न उठता है की ऐसे में एग्जाम केसे निकलेगा तो यहाँ थोड़ी सी Calculation बताता हूँ I
सरकारी नौकरी की मेरिट 65-70 नंबर के आसपास जाती है अगर 100 मे से पेपर होता है I
अब अगर आपको 2 विषयों की बहुत अच्छी नॉलेज है तो 50 नंबर आपके बन जाते है I बाकि विषयों में अगर आपके 25-25 मेसे 10-10 मार्क्स बनते है तो भी आपके 70 मार्क्स बन जाते है I तो इतनी तो मेरिट ही जाती है I आपकी किन्ही 2 विषयों में इनती ज्यादा पकड़ होनी चाहिए की कोई भी प्रश्न गलत न हो I तो आपका सिलेक्शन हो जायेगा I
ये आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद
अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे जो की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है I
विद्यार्थियो के लिए अन्य आर्टिकल
सरकारी नौकरी की तैयारी केसे करे I
10th के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है ?
12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I
12 वीं के बाद कौन कौन से Diploma & Degree Course करे I
12th के बाद क्या करे – आगे की पढ़ाई, सरकारी नौकरी की तैयारी या अपना बिज़नस
Discover more from Bita Gyan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.