10th पास के लिए कौन कौन सी  सरकारी नौकरी है ?

10th पास विद्यार्थियो के लिए केंद्र सरकार व् राज्य सरकार समय समय पर बहुत सी भर्तियाँ करवाती रहती है I आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन सभी सरकारी नौकरी के बारे में बतायेंगे जिनके लिए आपका केवल 10वीं पास होना अनिवार्य है तो चलिए शुरू करते है I

10th पास के लिए कौन कौन सी  सरकारी नौकरी है ?

  1. Indian Army Agniveer GD: Indian Army Agniveer GD आज के समय में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली नौकरी है  ये  पद भारतीय सेना द्वारा भरे जाते है I जिसके लिए आपका केवल 10वीं पास होना अनिवार्य है I
  2. SSC  (Constable, MTS)
  3. BSF Constable
  4. CRPF Constable
  5. रेलवे ग्रुप डी: इसमें 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए पात्रता होती है।
  6. SSC MTS मल्टी-टास्किंग स्टाफ : इसमें भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
  7. GDS (Gram Dak Sewak) ये Vacancy पोस्ट ऑफिस  में निकलने वाली भर्ती है जिस मै हम पोस्टमैन की जॉब करते है
  8. Driving in Any Roadways Buses
  9. Aangnvadi Karykarta
  10. Peon

 

ये सभी सरकारी नौकरिया है जिसके लिए आपका केवल 10th पास होना अनिवार्य है I सरकार द्वारा जब भी ये vacancy निकाली जाती है तो इसमें कुछ बदलाव किये जाते है तो अधिक जानकारी के लिए जो भी विभाग नौकरी नौकरी निकालता है उसकी Official Notification ज़रूर Check करे I

 

विद्यार्थियो के लिए अन्य आर्टिकल 

10th के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है ?

12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I

12 वीं के बाद कौन कौन से Diploma & Degree Course करे I

12th के बाद क्या करे – आगे की पढ़ाई, सरकारी नौकरी की तैयारी या अपना बिज़नस

सरकारी नौकरी की तैयारी केसे करे I

पटवारी का प्रशासन में क्या स्थान होता है ?

 


Discover more from Bita Gyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.