12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I

आज के समय में सरकारी नौकरी पाना बेहद मुश्किल काम माना जाता है लेकिन अगर हमारे पास सही रणनीति, सही शिक्षा और सही मार्गदर्शन, हो तो सरकारी नौकरी पाना थोडा आसान हो जाता है I आज के Competition भरे ज़माने में बहुत सारे पढ़े लिखे छात्र अपने घरवालो या आसपास के वातावरण से ये चुनाव तो कर लेते है की सरकारी नौकरी की तैयारी करनी है लेकिन ये चुनाव नही कर पाते की कौन सी सरकारी नौकरी की तयारी करनी है I हमारा ये आर्टिकल शायद आपको आपकी पसंद की सरकारी नौकरी पाने में मदद कर सके I मै बात करने वाला हूँ ऐसी सरकारी नौकरियो  की जिन पर राज्य सरकार या केंद्र सरकार द्वारा भर्ती करवाई जाती है I और इसके लिए आपको केवल 12वीं पास होना आवश्यक है I

तो चलिए शुरू करते है I

Govt-Job-After-12th 12th के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करे

12वीं पास के लिए राज्य सरकार द्वारा करवाई जाने वाली भर्ती

पुलिस, फोरेस्ट गार्ड , पटवारी, पंचायत सहायक, जे.ओ.ए (आई टी.), डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, स्टेनोग्राफर, शिक्षक, कंडक्टर, सिक्यूरिटी गार्ड, SI

12वीं पास के लिए केंद्र सरकार द्वारा करवाई जाने वाली भर्ती

शिक्षक,  आर्मी, नेवी, वायु सेना, दिल्ली पुलिस CRPF कांस्टेबल, BSF कांस्टेबल, UPSC, बैंकिंग,  SSC GD कांस्टेबल, CHSL, भारतीय रेलवे में RRB GROUP D. आरआरबी ग्रुप डी, SUPERVISER, MTS, असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आंगनवाडी कार्य करता, लोको पायलट स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, क्लर्क, फील्ड असिस्टेंट, स्टोर कीपर, ड्राईवर, टूरिज्म,

ये सभी सरकारी नौकरी की लिस्ट है जिसमें से आप किसी भी सरकारी नौकरी का चुनाव अपने लिए कर सकते है व् उसके हिसाब से  तैयारी कर सकते है I

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमे कमेंट करे और अपने दोस्तों के साथ शेयर करे व् सरकारी नौकरी के चुनाव में सभी की मदद करे I ताकि सभी विद्यार्थी जो सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है उनका सपना पूरा हो सके I

 

विद्यार्थियो के लिए अन्य आर्टिकल 

सरकारी नौकरी की तैयारी केसे करे I

10th के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है ?

10th पास के लिए सरकारी नौकरी

12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I

12 वीं के बाद कौन कौन से Diploma & Degree Course करे I  

12th के बाद क्या करे – आगे की पढ़ाई, सरकारी नौकरी की तैयारी या अपना बिज़नस


Discover more from Bita Gyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

2 Comments

  1. Suresh Kumar

    Nice information sir please tell us what we can do after 10th?

  2. Suresh kumar

    Nice information

Comments are closed