आज के समय में लगभग 90% विद्यार्थी Confused होते है की 12th के बाद क्या करे I केवल 10% विद्यार्थियो को ही ये पता होता है की क्या करना है आगे की पढ़ाई, सरकारी नौकरी की तैयारी या अपना बिज़नस I यहाँ हम उन विद्यार्थियो को कुछ Tips दे रहे है जिनका अपने जीवन में 12वीं करने के बाद भी कोई लक्ष्य नही है I ये आर्टिकल इसलिए महत्वपूर्ण है ताकि आप ये निर्णय ले सके की आपको 12th के बाद आपको क्या करना है I
अधिकतर विद्यार्थी 12th पास करने के बाद आगे की पढाई करने के बारे में सोचते हैं जिसके लिए वो अलग अलग कॉलेज और यूनिवर्सिटी में जाते है I जहाँ से वो अपनी डिग्री या डिप्लोमा पूरा करते है I अगर आपको ये नही पता की 12th के बाद कौन कौन से कोर्स होते है तो इसके बारे में आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है – 12 वीं के बाद कौन कौन से Diploma & Degree Course करे I
आज के इन 90% युवाओं की सोच ये है की सरकारी नौकरी से बेहतर और कोई भी विकल्प नही है और है भी सही I क्योकि सरकारी नौकरी के बहुत सारे फायदे है जैसे की जॉब सिक्यूरिटी, वर्क बैलेंस, रेगुलर सैलरी, मेडिकल बेनिफिट, छुट्टियाँ, सामाज में ऊँचा स्तर, रिटायरमेंट के लाभ और भी बहुत कुछ I लेकिन सभी विद्यार्थिओं को ये नही पता होता की 12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है तो इस आर्टिकल में हम आपको कुछ सरकारी नौकरी के बारे भी में बता रहे है जिनके लिए आप 12वीं के बाद आवेदन कर सकते है – आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस चाहे आपने किसी भी स्ट्रीम से 12th पास की है तो आप निम्न सरकारी नौकरियो ले लिए आवेदन कर सकते है I 12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I
12वीं पास के लिए राज्य सरकार द्वारा करवाई जाने वाली भर्ती I
पुलिस, फोरेस्ट गार्ड , पटवारी, पंचायत सहायक, जे.ओ.ए (आई टी.), डाटा एंट्री ऑपरेटर, क्लर्क, स्टेनोग्राफर, शिक्षक, कंडक्टर, सिक्यूरिटी गार्ड, SI
12वीं पास के लिए केंद्र सरकार द्वारा करवाई जाने वाली भर्ती
आर्मी, नेवी, वायु सेना, दिल्ली पुलिस CRPF कांस्टेबल, BSF कांस्टेबल,, बैंकिंग, SSC GD कांस्टेबल, CHSL, भारतीय रेलवे में RRB GROUP D, SUPERVISOR, MTS, असिस्टेंट, डाटा एंट्री ऑपरेटर, आंगनवाडी कार्य करता, लोको पायलट स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, क्लर्क, फील्ड असिस्टेंट, स्टोर कीपर, ड्राईवर, टूरिज्म, अध्यापक आदि I ये सभी नौकरिया सरकारी है जिसकी आप तैयारी कर सकते है I I सरकारी नौकरी की तैयारी केसे करे जानने के लिए क्लिक करे ….
जो विद्यार्थी जॉब की तैयारी या आगे की पढाई नही कर पाते वो उन्हें रोजगार की ज़रूरत होती है वो या तो प्राइवेट नौकरी करते है या फिर वो अपना बिज़नस करते है I अब यहाँ पर एक महत्पूर्ण बात ये है की जो प्राइवेट नौकरी करना शुरू करते है उनको पेसो की ज़रूरत होती है और जो बिज़नस करते है उसके पास एक Life Time का लक्ष्य की जीवन में कुछ अपना ही बिज़नस करना है I वो केवल 2% विद्यार्थी ही होते है जो ये निर्णय 12वीं के बाद लेते है I इसके साथ साथ वो अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रखते है I ऐसे विद्यार्थी किसी भी नौकरी के लिए अपनी पढाई नही करते वो केवल अपनी Knowledge बढाने के लिए पढ़ते रहते है और जिस भी बिज़नस में होते है उस बिज़नस में Knowledge को Implement करते है I और अपने बिज़नस को बढ़ाते रहते है I
अब बात आती है की 12th के बाद बेहतर option क्या है ? सरकारी नौकरी या बिज़नस…
मेरे हिसाब से सबसे पहले आपके पास एक इनकम का Source होना चाहिए जिससे की फिलहाल आपका अपना खर्चा चले और भविष्य में आपके परिवार का I वो Source कुछ भी हो सकता है सरकारी नौकरी, प्राइवेट नौकरी, या Business. मगर फिर भी अगर कोई मुझसे पूछे की इनमें से सबसे बेहतर option कौन सा है तो मै बिज़नस के पक्ष हूँ I ऐसा इसलिए क्योकि जहाँ सरकारी नौकरी के बहुत सारे फायदे है वही बिज़नस के भी बहुत सारे फायदे है जैसे की बिज़नस में आपका अपना काम, अपना दाम, होता है जहाँ से आप असीमित पैसा बना सकते हो, इसके अलावा समय की आजादी, खुद का बॉस होना, अच्छी लाइफस्टाइल होना, सीखने के अवसर, बड़े पैमाने पर बदलाव लाने की क्षमता, लोगों के लिए रोजगार के अवसर बनाना, आदि ये सभी फायदे है I बिज़नस केसे शुरू करे इसके बारे में जानने के लिए क्लिक करे I
ये आर्टिकल आपको केसा लगा आप हमे कमेंट करके बता सकते है I
विद्यार्थियो के लिए अन्य आर्टिकल
10th के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है ?
12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I
12 वीं के बाद कौन कौन से Diploma & Degree Course करे I
सरकारी नौकरी की तैयारी केसे करे I
(Career Guider, Business Coach, Job Counsellor)
Discover more from Bita Gyan
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Please share this article bahut achi explanation di hai sir aapne
thnkyou anil ji