Success Point Coaching & Computer Center, Dadahu

1 सितम्बर 2025  से  3 नये बैच शुरू

  1. कोचिंग जनरल बैच :  9:30 से 1:00 बजे तक
  2. कंप्यूटर बैच : सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (2 घंटे की क्लास हर बैच के लिए)
  3. ट्यूशन बैच : शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक

Coaching General Batch  की प्रमुख विशेषताए |

  1. Coaching General Batch :   9:30 से 1:00 बजे तक इस बैच में आने वाले वर्ष में सभी प्रकार की सरकारी नौकरी के Written Exam की Coaching दी जाएगी | इस बैच में  Police, Army, Forest Guard, Patwari, SSC GD, JOA IT, JBT/D.El. Ed. & B.Ed Entrance, TET, Commission, Allied, HAS, NT & Tehsildaar आदि  Competitive Exams सभी प्रकार के एग्जाम की तैयारी करवाई जाएगी |ये बैच पूरा एक साल चलेगा जिसमे विद्यार्थियो को Career Guidance के साथ-साथ बेहतर पढाई करवाई जायेगी |

विशेषताएँ:

  1. अनुभवी शिक्षकों द्वारा मार्गदर्शन
  2. Monthly Test on OMR Sheet
  3. Weakly Oral Topic Wise.
  4. Test का Syllabus व Exam Pattern सरकारी नौकरी के Exam के  आधार पर I
  5. शांत वातावरण में पढाई की व्यवस्था |
  6. Concept-Based Study Material
  7. Doubt-Clearing Sessions
  8. English & Hindi माध्यम में पढ़ाई
  9. GK, Hindi, English और Math आदि विषयों के Hand Written और Computerize Notes   |
  10. Free Wi-Fi.

सभी बैच के विद्यार्थियो को करियर गाइडेंस फ्री रहेगी |

 

Computer Course के 2 महत्वपूर्ण कोर्स करवाए जायेंगे जिसमे से एक Basic रहेगा और एक Advance ,

1. Basic Computer Course की मुख्य विशेषताएं:  9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक (2 घंटे की क्लास हर बैच के लिए)

यह कोर्स उन छात्रों, युवाओं और कामकाजी लोगों के लिए है, जिन्हें कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी की आवश्यकता है।

  • कंप्यूटर के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का परिचय
  • Windows ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रयोग
  • Microsoft Office (Word, Excel, PowerPoint) का इस्तेमाल
  • इंटरनेट ब्राउज़िंग, ईमेल बनाना और भेजना
  • टाइपिंग और बुनियादी शॉर्टकट कीज़
  • डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन सुरक्षा के मूलभूत नियम

लाभ: इस कोर्स के बाद आप किसी भी ऑफिस, दुकान या व्यक्तिगत काम के लिए आसानी से कंप्यूटर चला सकेंगे।

2. Advanced Computer Course (Cyber Café Work) कोर्स की मुख्य विशेषताएं:

यह कोर्स विशेष रूप से उन लोगों के लिए है जो Cyber Café चलाना चाहते हैं या इस क्षेत्र में नौकरी करना चाहते हैं।

  • ऑनलाइन फॉर्म भरना (सरकारी और निजी दोनों)
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी सेवाएं
  • स्कैनिंग, प्रिंटिंग और फोटो एडिटिंग
  • डिजिटल पेमेंट और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन
  • ऑनलाइन टिकट बुकिंग (रेलवे, बस, फ्लाइट)
  • इंटरनेट की सुरक्षा और डेटा प्रोटेक्शन
  • PDF कन्वर्जन, डॉक्यूमेंट कंपोज़िंग और ईमेल कम्युनिकेशन
  • ग्राहक सेवा और साइबर कैफे मैनेजमेंट

लाभ: इस कोर्स के बाद आप अपना Cyber Café बिज़नेस शुरू कर सकते हैं या इस क्षेत्र में जॉब के लिए तैयार हो जाएंगे।

 

ट्यूशन बैच : शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक

  • Tuition 5th to 8th – All Subject,
  • 9th – 10th (Math, English, Science)
  • 11th – 12th (English, History, Political Science, Economics, Business)

विद्यार्थियो के लिए अन्य आर्टिकल 

  1. 10th पास के लिए सरकारी नौकरी
  2. 10th के बाद कौन कौन से कोर्स कर सकते है ?
  3. 12वीं के बाद कौन कौन सी सरकारी नौकरी निकलती है I
  4. 12 वीं के बाद कौन कौन से Diploma & Degree Course करे I
  5. 12th के बाद क्या करे – आगे की पढ़ाई, सरकारी नौकरी की तैयारी या अपना बिज़नस
  6. सरकारी नौकरी की तैयारी केसे करे I
  7. पटवारी का प्रशासन में क्या स्थान होता है ?

Discover more from Bita Gyan

Subscribe to get the latest posts sent to your email.